मुजफ्फरपुर : भारत निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में होने वाले बैठक में अभ्युदय शरण, प्रस्तुत करेंगे अपनी कार्ययोजना

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : 18जनवरी को निर्वाचन विभाग पटना में, मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 की तैयारियो के मद्देनजर बैठक की जाएगी, जिसमें सभी जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और प्रमंडलीय आयुक्त भाग लेंगे। मुजफ्फरपुर जिले के स्वीप आइकॉन(PWDs) अभ्युदय शरण को उक्त बैठक में अपनी प्रस्तुति देने का निमंत्रण दिया गया है। उनके द्वारा स्वीप से संबंधित कार्य योजना की प्रस्तुति की जाएगी।

मालूम हो कि अभ्युदय शरण द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता विशेषकर शारीरिक रुप से अक्षम निर्वाचकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, तथा वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके,इस बाबत उन्हें प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। अभी तक जिले में कुल 20642 दिव्यांग निर्वाचकों को चिन्हित किया गया है। वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके इस बाबत जिला प्रशासन द्वारा विशेष इंतजामात किये जा रहे है। इसके लिए जिला स्तर पर जिला कल्याण पदाधिकारी को डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।

जिला परिवहन पदाधिकारी को डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट कोऑर्डिनेटर तथा सभी प्रखंडों में 16 प्रखंड कोऑर्डिनेटर बनाये गए है। दिव्यांग निर्वाचकों को असुविधा न हो इसके लिए सभी बूथों पर सरकारी वाहन उपलब्ध कराया जाएगा तथा पर्याप्त संख्या में वोलेंटियर भी रखे जाएंगे।


Spread the news
Sark International School