मधेपुरा : अधूरे सड़क निर्माण के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, कहा दो साल में भी नहीं बनी एक किलोमीटर सड़क

Sark International School
Spread the news

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का है बुरा हाल,  ग्रामीणों ने लगाया विभागीय लापरवाही का आरोप

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : अधूरे सड़क निर्माण के विरोध में गुरुवार को गौरपार गांव के ग्रामीणों का गुस्सा उबल पड़ा। उबर खाबर और जर्जर सड़क पर चलने के लिए मजबूर दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को विभागीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और संवेदक और प्रशासन के खिलाफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की ।

इधर सड़क जाम होने से करीब 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा और लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी । प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि गोरपार मुस्लिम टोला से उदाकिशुनगंज स्टेट हाईवे 91 तक बनने वाली सड़क का समय सीमा एक साल पूर्व ही खत्म हो चुकी है। बावजूद उक्त सड़क को अधूरा छोड़ कर संवेदक फरार हो गया है । ग्रामीणों ने यह भी बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण ही उक्त सड़क आज तक अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क 74 लाख 28 हजार रुपए की लागत से बनायी जानी थी। उदाकिशुनगंज स्टेट हाईवे 91सहनी टोला के पास लगे विभागीय बोर्ड पर कार्य प्रारंभ करने की तिथि 30 मार्च 2016 अंकित है। जबकि कार्य समाप्ति की तिथि 29 मार्च 2017 अंकित है। सड़क निर्माण कार्य का समय सीमा समाप्त होने के एक साल बाद भी संवेदक द्वारा निर्माण कार्य नहीं किया गया है। ग्रामीणों का आक्रोश और विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए संवेदक ने सड़क के दोनों बगल से मिट्टी काटकर सड़क पर जमा किया और फिर गायब हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब सुख के दिन बहुत जल्द देखने के लिए मिलेगा। लेकिन दो तीन दिनों के बाद ही मिट्टी काटने का बंद कर दिया गया। सड़क निर्माण कार्य के संवेदक सूरज एस एस कम्पनी प्रा लि0 से भी लोगों ने संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। यहाँ के मुखिया मोहम्मद महबूब आलम पूर्व पंचायत समिति सदस्य बबलू सिंह वार्ड सदस्य छोटू यादव मुकेश कुमार यादव मो रहीम, मो पाॅचो, मो जब्बार, मो नजीर, मो अब्बास, मो सगीर, मो सदीक, मो सफीद, मो जुम्मन,मो कयूम, राघवेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, मिथिलेश कुमार, जयप्रकाश सिंह, बबलू सिंह, रमन कुमार सिंह आदि का कहना है कि बिहारीगंज प्रखंड के गोरपार मुस्लिम टोला से स्टेट हाईवे 91 तक बनने वाली यह एक महत्वपूर्ण सड़क है। लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा ईट सोलिंग पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। ऐसे में लोगों को चलने में परेशानी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि संवेदक सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं करेगा तो उग्र आन्दोलन चलाया जाएगा ।

बहरहाल  स्थानीय मुखिया मोहम्मद महबूब आलम और पूर्व पंचायत समिति सदस्य बबलू सिंह के समझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को समाप्त किया।


Spread the news
Sark International School