मधेपुरा/बिहार : मंदबुद्धि, दिव्यांगों एवं मूकबधिरों को सुगमतापूर्वक प्रमाण पत्र निर्गत करने के उद्देश्य से 18 जनवरी को जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार दिव्यांगों की सहूलियत के लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा, जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। शिविर में दिव्यांगों की जांच, प्रमाणीकरण एवं उपकरण हेतु लाभार्थियों की जांच के लिए बुनियाद केंद्र मधेपुरा को चयनित किया गया है।
उन्होंने बाताया कि असैनिक शल्य चिकित्सक -सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मधेपुरा चिकित्सकों की टीम के साथ निर्धारित तिथि को विशेष शिविर में उपस्थित रहेंगे।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०डी०के० सिन्हा ने बताया कि शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके इसलिए प्रखंड के जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम आदि के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दिव्यांगों को शिविर स्थल तक पहुंचाने में मदद करने का निर्देश जारी किया गया है।