मुजफ्फरपुर : आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफफरपुर/बिहार : प्रदेश आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में झंडा-बैनर लेकर मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के दोषियों को फांसी दो, नीतीश+मोदी सरकार बलात्कारी की सरकार नहीं चलेगी, नीतीश+मोदी मुर्दाबाद, नारो के साथ,गाजे-बाजे के साथ आमगोला पार्टी ऑफिस से जुलूस लेकर महिला,पुरुष कल्याणी मुख्य चौराहे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्मंत्री सुशील कुमार मोदी, बालिका गृह कांड के संचालक ब्रजेश ठाकुर का पुतला जलाया। पुतला दहन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ने की,  सभा का संचालन नगर अध्यक्ष रवि कुमार ने की। धन्यवाद ज्ञापन तिरहुत प्रमंडल अध्यक्ष आनंद पटेल ने किया।

पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने कहा कि गैस दुर्घटना पर अंतरात्मा और संवेदना को आधार बनाकर नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया था, लोकसभा चुनाव में पराजय के समय भी नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर जीतन राम मांझी को मुख्मंत्री बनाया था,कि जनता ने इनकार किया, एक चुनी हुई सरकार को भी जबरदस्ती कर भाजपा के साथ सरकार बनाएं, तभी नीतीश ने कहा था कि अंतरात्मा की आवाज सुनी है, लेकिन हमेशा अंतरात्मा संवेदना और शिक्षा के बात करने वाले नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में सी.बी.आईं.के ताजा चार्जसीट में इस बात का खुलासा हुआ है कि बालिका गृह कांड में बच्चियों को नशीली दवाइयों की सुई लगाकर कुर्सी  से बांध कर उनके साथ बलात्कार होता था, दरिंदगी होती थी तो नीतीश कुमार की चुप्पी चौंकाने वाली है, उनकी अंतरात्मा इनकी संवेदना कहां पर चली गई है।

वक्ताओं ने कहा कि नैतिकता का तकाजा तो यह है कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार ने नारा दिया था कि बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जनता को चुनौती दिया था कि राज्य में लड़कियों के साथ महिलाओं के साथ कोइ घटना घटती हैं तो हम चुप बैठने वाले नहीं है, आज मुजफ्फरपुर से लेकर पूरा बिहार में बलात्कार, हत्या, लूट, अपरहण जैसी घटनाएं घट रही है और सरकार चुप्पी साधे बैठी हुई है, नैतिकता कहा हैं। महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष उमा दफ्तुआर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इस मामले को उठाया है और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड और बच्चियों के साथ हो रहे जगण्य कांड को भारत में राज्य व्यापी आंदोलन बनाया जायेगा। दोषियों को नीतीश कुमार बचा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष  रिना श्रीवास्तव ने कहा कि मुजफ्फरपुर की बालिका गृहकांड से पुरा देश शर्मसार है। अल्पसंख्यक सेल प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जफर कामरान ने कहा कि पूरा समाज शर्मसार है इस घटना से।

पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, संयुक्त सचिवआलोक कुमार, तिरहुत प्रमंडल जोनल युवा अध्यक्ष मनी भूषण श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन प्रभारी मोहम्मद शमी आलम, वत्स परसोत्तम, आसमां खातून, डॉ प्रिया सिंह अपर्णा मिश्रा, मुमताज खातून, मिथलांचल जोनल अध्यक्ष संजीव कुमार झा, नवीन कुमार, चंद्रेश्वर राम, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष माझी संजू देवी काशिफ बिलाल, कृष्ण कुमार वर्मा सचिन विश्वास राजू वर्मा राजकिशोर राम, अति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश मालाकार रमेश पासमान, मिथलेश कुमार सिंह सहित हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता नेता उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School