आगामी 18 जनवरी को प्रखंड कार्यालय ग्वालपाड़ा एवं 7 फरवरी को बिहारीगंज प्रखंड कार्यालय में किया जायेगा प्रदर्शन
बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा द्वारा वाणिज्य समिति धर्मशाला बिहारीगंज में एक बैठक आयोजित कर विभिन्न जन समस्याओं पर चर्चा की गई। बठक के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां कि आगामी18 जनवरी को प्रखंड कार्यालय ग्वालपाड़ा और 7 फरवरी को प्रखंड कार्यालय बिहारीगंज में हल्ला बोल प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है।
बैठक की अध्यक्षता काॅमरेड नितेश मिश्रा ने किया। बैठक को भाकपा के राज्य पार्षद काॅमरेड निखिल कुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा है कि ,शौचालय निर्माण सहयोग राशि में खुलेआम लूट चल रहा है ।फर्जी तरीके से पंचायतों को ओडी एफ घोषित किया जा रहा है। क्षेत्र की 90 फीसदी से अधिक लोग आज भी खुले में शौच जाने पर मजबूर हैं। उन्हें शौचालय उपलब्ध कराने की वजाय ,प्रशासन गलत प्रमाण पत्र दे रही है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में गरबरी, भूमि हीनों को जमीन ,सभी प्रखंडों की पहुंचपथों की मरम्मती , बिजली बिल में गड़बड़ी ,एनएच 106 के निर्माण कार्य को जल्द प्रारंभ करने आदि सवालों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन में लोगों को शामिल होने की अपील की है वहीं बिहारीगंज भाकपा के नेता व कार्यकर्ता को अंचल मंत्री काॅमरेड बीरेंद्र मेहता ने कहा है कि विभिन्न पंचायतों में घूम घूम कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं वही कार्यकर्ता से अपील की है यह हल्ला बोल भाकपा का आंदोलन ऐतिहासिक होगा।
बैठक में युवा नेता विमल कुमार, काॅमरेड जयप्रकाश महतो, विभीषण राम, सिकंदर मंडल, अमित चौधरी, कन्हैया कुमार, हरिनंदन साह अन्य मौजूद थे।