वैशाली/बिहार : पुलिस को जबरदस्त चुनौती देते हुए अपराधियों ने आज सुबह ही दो भाइयों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया ।अपराधियों की गोली से एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा गोली लगने से बुरी तरह घायल है और जिंदगी मौत से जूझ रहा है ।अपराधियों ने आज सुबह इस घटना को अंजाम हाजीपुर शहर में नगर थाना क्षेत्र के मड़ाई चौक के निकट दिया। मृतक और उसका भाई सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के कौनहां गांव के रहने वाले थे तथा हाजीपुर में रहकर पढ़ाने का काम करते थे । मृतक अंगद कुमार हाजीपुर के इंटरमीडिएट विमेंस कॉलेज के प्रोफेसर थे, जबकि उनका भाई अनिल कुमार का राम जीवन चौक कोचिंग मंडी में कोचिंग सेंटर था । दोनों भाई मरई चौक के निकट एक किराए के मकान में रहते थे । आज सुबह दोनों भाई 2 दिनों के बाद सहरसा से हाजीपुर लौटे थे, जहां अपराधियों द्वारा मड़ाई चौक के निकट दोनों को गोली मारी गई ।
एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी लुटेरा गिरोह द्वारा बैग छिनने के क्रम में विरोध करने पर गोलियां मारने की घटना प्रतीत होती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों को जानकारी दी गई है। परिजनों से जानकारी मिलने के बाद ही अधिक जानकारी मिल सकती है । गोली लगने से घायल कोचिंग संचालक अनिल कुमार को हाजीपुर सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।
हाजीपुर शहर में अपराधियों की सक्रियता से आम लोगों में दहशत है । विदित हो कि पिछले माह हाजीपुर शहर में बड़े व्यवसाई गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।जिस की गुत्थी 3 सप्ताह बाद भी पुलिस नहीं सुलझा सकी है और ना किसी को गिरफ्तार कर पाई है।