कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के इसराइल कला पंचायत स्थित मधेली टोला के बेह्यार के पास एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई| ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।
शव करीब 40 वर्षीय एक अज्ञात महिला की थी। काफी कोशिशों के बाद भी शव का शिनाख्त नहीं हो सका ।
इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि लाश की पहचान नहीं हो पाई है । स्थानीय चौकीदार के बयान पर अज्ञात महिला का हत्या कर देने का मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गयाहै। पुलिस मामले कि जाँच कर रही है।