दरभंगा/बिहार : सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक दड़िमा गांव निवासी रमेश मंडल के पुत्र राजेश कुमार मंडल (28) की मौत सोमवार की रात ईलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई। राजेश सोमवार की रात करीब 9 बजे दरभंगा जयनगर एनएच् 527बी दड़िमा चौक से इटहरवा जाने वाली मार्ग पर दड़िमा काली मंदिर के समीप बिजली के पोल से टकराने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।
वह पैगम्बरपुर गांव से बाइक से ड्यूटी से वापस अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में उसका संतुलन अचानक बिगड़ गया और बाइक पोल से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए उसे सामुदायिक चिकित्सा केंद्र रनवे-केवटी में भर्ती कराया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। उधर दूसरी घटना केवटी थाना क्षेत्र के लदारी गांव से दक्षिण एकडारा फाटक के समीप एक गढे में डूबने से एक स्कूली छात्र की मौत मंगलवार को हो गई।
मृतक छात्र लदारी गांव निवासी अतिथि शिक्षक संजय कुमार मिश्रा का इकलौता पुत्र गौरव कुमार मिश्रा (15) बताया गया है। बताया गया हैं कि गौरव मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे गांव से दक्षिण एकडारा फाटक स्थित गांव के कुछ बच्चे के साथ स्नान करने गया था। वहां पहुंच कर वह पानी में प्रवेश कर स्नान कर रहा था। इसी क्रम में वह अधिक पानी में चला गया और डूब गया।