नालंदा/बिहार : बिहार थाना क्षेत्र के बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन के समीप शव मिलने से शहर मे सनसनी फैल गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। तुरंत पुलिस घटना स्थलपर पुहची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव की जांच के दौरान जेव से मिले आई डी से पता चला कि मृतक बिहार शरीफ के बिजली मिस्त्री थे और रोजाना अपने गांव से डियुटी करने आते थे। खुसरूपुर थाना क्षेत्र के कानपुर निवासी मदन कुमार के रुप में पहचान हुई।
यह घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल विहार शरिफ भेज दिया। मृतक के परिजनों ने कहा कि हत्या की गई है। बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद ही सही पता चलेगा।