भारतीय छात्र संसद में राठौर को बुलावा,मिली बड़ी जिम्मेदारी
मधेपुरा के हर्ष वर्धन राठौर पुणे में मनवाएंगे अपनी प्रतिभा का लोहा
मधेपुरा/बिहार : सिंघेश्वर के बैहरी पंचायत के बैरबन्ना निवासी तेज प्रताप सिंह और प्रभावती देवी की संतान हर्ष वर्धन सिंह राठौर को पुणे में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के तीन दिवसीय भारतीय छात्र संसद में पूरे आयोजन की रिपोर्ट तैयार करने वाली पन्द्रह सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया है।
ज्ञातव्य हो की भारतीय छात्र संसद का आयोजन विगत नौ वर्षों से वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसमें विश्व के विभिन्न देशों के सामाजिक और राजनीतिक गतिविधि में भाग लेने वाले छात्र युवा भाग लेकर समसामयिक विषयों पर होने वाले गम्भीर मंथन में अपनी मजबूत भागीदारी देते हैं । इसे विश्व के सबसे बड़े आयोजन का दर्जा भी प्राप्त है। इस आयोजन में भारत सहित दुनिया के अनगिनत नामचीन हस्तियां भाग लेकर जहां समस्याओं पर चर्चा करते हैं वहीं उनके समाधान पर मंथन भी होती है । इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह है की इसके आयोजन से पास हुए प्रस्ताव भारत सहित कई देशों के द्वारा लिए जाने वाले फैसलों के आधार बनते हैं। महाराष्ट्र के राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय ही नहीं बल्कि यूनेस्को सहित कई अन्य देशों की सरकार इस आयोजन में हिस्सा बनते हैं।
विदित रहे राठौर इस आयोजन में टी पी कॉलेज प्रशासन व तत्कालीन प्राचार्य प्रो आर के पी रमण के प्रयास से छात्र प्रतिनिधि के रूप में भाग ले चुके हैं। लेकिन उसके बाद आयोजन समिति ने ही राठौर को आयोजन का हिस्सा बना दिया। युवा वक्ता, उद्घोषक व साहित्यकार के रूप में कई राष्ट्रीय सम्मान पा चुके राठौर इस ऐतिहासिक बुलावे का श्रेय तत्कालीन प्राचार्य प्रो आर के पी रमन को देते हुए कहते हैं कि अगर उस समय उन्होंने अनेकों छात्रों के बीच उन्हें मौका नहीं मिला होता तो आज इतना बड़ा अविश्वसनीय अवसर और सम्मान नहीं मिलता।
साथ ही राठौर हाई स्कूल समय के अपने हिंदी शिक्षक को भी इसका श्रेय देते हैं जिन्होंने हिंदी में मजबूती प्रदान की जो कि हर सफलता का आधार बना। वहीं राठौर के माता पिता ने अपने लाडले की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि राठौर हमेशा अपने अंदाज में आगे बढ़ने का आदी रहा है ,यह सफलता भी उसी का प्रमाण है।
इस उपलब्धि पर हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा की यह एक स्वर्णिम अवसर है अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का। जिसे वो हर स्तर पर भुनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा की आयोजन समिति की ओर से उन्हें मुख्य रूप से समसामयिक विषयों पर होने वाली बहस की रिपोर्ट तैयार करने वाली टीम का हिस्सा बनाया गया है। राठौर ने कहा की वहां के आयोजनो से मिलने वाले अनुभव से वो स्थानीय स्तर पर समाज को लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे।