दरभंगा : साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कई अधिकारियों पर गिरी गाज, स्पष्टीकरण व वेतन रोकने का डीएम ने दिया आदेश

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ.चन्द्रशेखर सिंह ने करते हुए समीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहने वालों और लक्ष्य नहीं प्राप्त करने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर कारवाई करते हुए उनके विरूद्ध स्पष्टीकरण जारी करने का आदेश दिया।

समीक्षा में सबसे पहले लोक शिकायत के लंबित मामलों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अनुपालन के लिए लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान स्पष्ट निर्देश दिया कि इन मामलों का त्वरित निष्पादन करें अन्यथा कड़ी कारवाई की जाएगी। अनुमण्डल लोक शिकायत बिरौल में श्रम अधीक्षक, थानाध्यक्ष तथा अंचलाधिकारी बिरौल की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। आरटीपीएस पर राशन कार्ड के मामलों को शून्य करने का निर्देश जिलाधिकारी ने सभी संबंधित व्यक्तियों को दिया। राशन कार्ड के पीडीएफ निर्गत करने में शून्य उपलब्धि के कारण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हनुमाननगर को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकरी ने निर्देश दिया कि सभी चयनित आवेदकों को चयन पत्र बांटे तथा प्रथम फेज में जितने आवेदन प्राप्त हुए है उनमें स्वीकृत आवेदकों को भुगतान हेतु राशि की निकासी सुनिश्चित करें। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन शौचालयों के लिए 02 से 03 आवेदकों द्वारा संयुक्त रूप से शौचालय उपयोग करने का निर्णय लिया गया है। शौचालय निर्माण के भुगतान हेतु बैंक खाता अपडेट की निराशाजनक स्थिति पर किरतपुर, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, मनीगाछी तथा अलीनगर के प्रखण्ड स्वच्छता समन्वयक को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। सत्यापित लाभुकों के भुगतान नहीं किए जाने पर कुशेश्वरस्थान पूर्वी के प्रखण्ड समन्वयक के एक सप्ताह के वेतन की कटौती तथा मनीगाछी के प्रखण्ड समन्वयक के 15 दिन की वेतन कटौती का निदेश दिया। बहेड़ी में कार्य में प्रगति नहीं होने के कारण बहेड़ी के स्वच्छता कार्यपालक सहायक को बहेड़ी से हटाने का निर्देश दिया।

बैठक में उपविकास आयुक्त डॉ.कारी प्रसाद महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुघ्न कामती, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा-सह-जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, जिला प्रखण्ड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School