मधेपुरा : लोडेड असलहा और पांच गोली के साथ वार्ड सदस्य पति सहित दो गिरफ्तार, अपराधिक घटना को अंजाम देने की थी योजना  

Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में जिला मुख्यालय पंजाब नेशनल बैंक के पास घूम रहे दो अपराधी को कमांडो दस्ता ने एक लोडेड हथियार और 5 गोली के साथ  गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधी में एक जिले के कुमारखंड प्रखंड के एक वार्ड के वार्ड सदस्य का पति बताया जा रहा है।
मालुम हो कि क्राइम कंट्रोल हेतु पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शहर के सभी बेंकों के आस-पास कमांडो दस्ता की टीम को लगाया गया है। सोमवार को मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कमांडो दस्ता को संदिध हालत में तीन युवक दिखाई दिया, शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उनके एक लोडेड असलहा के साथ पांच गोली बरामद हुई। तलाशी के दौरान एक युवक भागने में सफल रहा जबकि दो को कमांडो दस्ता ने गिरफ्त में ले लिया। गिरफ्तार दोनों युवक कुमारखंड प्रखंड के रामगंज निवासी है। भागने वाले युवक रूपेश कुमार रौता निवासी है।

इस बाबत थाना अध्यक्ष मनोज कुमार महतों द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार दोनों युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे । पूछताछ में दोनो युवक ने बताया कि आज उसी के गांव के मुखिया कामेश्वर यादव व सचिव, किसी योजना के 3 लाख रुपया निकासी करने वाले थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक में सरोज कुमार नामक एक युवक की पत्नी कुमारखंड में ही किसी वार्ड की वार्ड सदस्य है।

अपराधी के मनसूबे को नाकाम करने वालों में कमांडो हेड बिपीन कुमार, अमन कुमार, विकाश कुमार, चुनमुन कुमार, सोनू कुमार, डब्लू कुमार एवं अन्य कमांडों दस्ता शामिल थे ।


Spread the news
Sark International School
Sark International School