किशनगंज : जिले के बहादुरगंज थानाध्यक्ष शिक्षक भूमिका में, सेक्टर पदाधिकारियों सिखाया सेक्टर पदाधिकारी होने के गुर

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : बहादुरगंज के नवनियुक्त थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह इन दिनों शिक्षक की भूमिका है वे चौकीदारी परेड में सेक्टर पदाधिकारियों को सेक्टर पदाधिकारी होने के गुर सिखा रहे हैं ताकि बेहतर ढंग काम को अंजाम दिया जा सके। जैसाकि पूरे थानाक्षेत्रों को 15 सेक्टरों में विभाजित करने के बाद इसके अभिप्राय को समझाने के लिए सुमन सिंह आज शिक्षक बन बैठे ।

काफी कम उम्र और कम समय की सेवा में ये कई अवधारनाओं को बदलने का प्रयास किया है । आज के परैड में अगर चौकीदार, दफादारों को उनके कर्तव्यों की जानकारिया़ं दी, तो सेक्टर प्रभारियों को उनके कार्यों की जानकारी देकर, सप्ताहिक प्रतिवेदन की जानकारियां दी ।

कुल मिलाकर अगर कहा जाय तो रोज नाका और टी ओ पी की मांगों पर सुमन सिंह ने विराम लगा दिया है। जिसका फलाफल आने वाले समय में देखने को मिल पाऐगा।


Spread the news
Sark International School