छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को व्यवसायी संघ के वार्षिक सम्मेलन का विधिवत उद्धघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया । जिसकी अध्यक्षता शालिग्राम पांडे ने की । सम्मेलन में जनप्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के व्यवसायी शामिल हुये ।
संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष केशव कुमार साह उर्फ गुड्डू ने कहा कि साल भर के कार्य की समीक्षा करने को लेकर यह समेल्लन का आयोजन हुआ है । इसमें व्यवसायियों की छोटी बड़ी सभी समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श करने का कार्य किया जायेगा । उन्होंने बलुआ से चरणे और मुख्यालय से रतनसार तक के व्यापारियों के समस्या के समाधान को आवाज उठाने की बात कही । उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज की सेवा औऱ समाज को मजबूत करने के लिऐ कार्य करते है। उन्होंने कहा कि संगठित व्यापारी और सुरक्षित व्यापार संघ की मजबूती अतिआवश्यक है । उन्होंने कहा कि व्यसायी व्यवसाय को काफी मेहनत करते है, इसके तहत लिमिट के अनुसार उन्हें आय मिलती है । किसी भी बाजार को विकसित करने में व्यपारी की अहम भूमिका होती है। इसलिए सभी व्यवसायियों को एकजुट होकर संघ के तहत समस्याओं को चिन्हित कर उनके समाधान के लिए आगे आने की जरूरत है ।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा व्यापारी के सही समस्याओं के लिए आवाज बुलंद करने का कार्य किया जायेगा । किसी भी व्यापारी को बेजजह किसी के द्वारा परेशांन नहीं किया जाय, इसके लिए भी संघ आगे आने का कार्य करेंगे । उन्होंने कहा कि व्यापारियों को बैंक के द्वारा सभी प्रकार की ऋण उपलबध करवाने का काम किया जायेगा । व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर भगत ने कहा कि 23 साल से संगठित होने के बाबजूद अब भी व्यापारी एकजुट नही हो पायी है। उन्होंने कहा कि इनदिनों बढ़े अपराध की घटना में सबसे ज्यादा टारगेट व्यापारी को ही किया जाता है। लेकिन व्यापारी के संगठित नहीं होने कारण आज व्यापारी हर तरफ से परेशान और शोषित हो रहे है । व्यवसायियों को घर डाकाजनी की घटना और उनसे छिनतई करने, रंगदारी मांगने की घटना आम हो गयी है । उन्होंने कहा कि व्यवसायी के संगठित होने के बाद ही ऐसी वारदात के खिलाफ आवाज बुलंद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संघ में बड़े छोटे सभी व्यापारी को शामिल कर संघ को प्रखंड स्तर पर मजबूत करने का काम जल्द किया जायेगा । व्यवसायी अपने आप को सुरक्षित करने के लिये वार्षिक सम्मलेन समेत आवश्यक बैठक सुरपतसिंह हाई स्कूल प्रांगण में करने की बात कही। कहा कि इनके तहत व्यवसायियों की एकता देखकर पुलिस प्रशाशन, कार्यालय कर्मी, बैंकर्स आदि को भी व्यवपारियों की शक्ति का पता चल सकेगा । जिसके तहत किसी भी तरह से कोई बेवजह व्यवसायियों परेशान करने का कार्य करने की हिम्मत नहीं कर सकेंगे ।
मौके पर चंदन राम, प्रमोद चंद्र बोथरा, नरेश पूर्वे, ब्रह्मानन्द ठाकुर, अशोक भगत, नारायण चौधरी, मानिक चंद भगत, जय प्रकाश साह, सतीश कुमार साह, रविन्द्र कुमार मोदी, पवन हजारी, राजो साह, संजय कुमार भगत, बिनोद कुमार भगत, अजय पांडे, राज किशोर भगत, गुडडू कुमार भगत, राजू भगत, राजीव भगत, राम नारायण दास, प्रभु नारायण दास, नरेश साह, शिव कुमार भगत, विक्रम पटवा, शम्भू साह, लड्डू पोद्दार, दीप नारायण साह, जवाहर प्रसाद भगत, शंकर ठाकूर, मंटू कुमार भगत, मधु कुमार, कुलदीप साह, माणिक चंद दास,शम्भू साह, सोनु कुमार भगत, शिव कुमार साह, पंकज भगत, अशोक जैन, सोनू कुमार आदि मौजूद थे । मंच संचालन हीरा लाल जैन ने किया । जबकि इससे पहले समेल्लन की शुरुआत राष्टीय गीत से की गयी थी । वही संघ अध्यक्ष का चुनाव भी सर्वसम्मति से संपन्न हुआ । जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष केशव कुमार साह उर्फ गुड्डू को बनाया गया ।