दरभंगा : आखिर रुक क्यो नही रही कालाबाजारी? फिर ट्रक सहित 220 बोरा कालाबाजारी का चावल हुआ जब्त

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : कानून के डंडे चलते रहे और अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर आखिर फिर भी जारी है। एक बड़ा सवाल के आखिर ये रुक क्यों नही रहा, ये चिंतन का विषय है।

प्राप्त सूचना अनुसार शनिवार को दरभंगा के बाजार समिति में कालाबाजारी का 220 बोरा चावल प्रशासन ने बरामद किया है। इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार गुप्त रूप से प्रशासन को इस कारवाई की सूचना मिली।

सूचना मिलने के बाद प्रखण्ड आपूर्त्ति पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दरभंगा सदर रवि सिन्हा तथा मब्बी थाना प्रभारी गौतम कुमार द्वारा छापामारी की गई। रैंक नम्बर – 02 के पास एक ट्रक से छापामारी के बाद 220 बोरा चावल जप्त किया गया। थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ट्रक को भी जप्त कर लिया गया है।


Spread the news
Sark International School