समस्तीपुर/बिहार : आत्मविश्वास हो तो निश्चित सफलता मिलेगी। निरंतर अभ्यास से सफलता प्राप्त किया जा सकता है।
उक्त बातें शहर के पटेल मैदान में आयोजित अंडर 14 तरंग कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि जिस खेल में रूचि हो, उसी में लगातार प्रयास कर आगे बढ़ना चाहिए।
इससे पहले दीप जलाकर तरंग कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। डीपीओ एसएसए देवविंद कुमार सिंह ने स्वागत भाषण व शिक्षक अनुज कुमार ने स्वागतगान प्रस्तुत किया। मंच संचालन अनंत कुमार राय व मुकेश कुमार ने किया।
मौके पर अपर समाहर्ता संजय कुमार उपाध्याय, डीईओ सत्येंद्र झा, डीपीओ अवधेश प्रसाद सिंह, बीईओ नरेंद्र कुमार सिंह, मीडिया समन्वयक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षक विनय कुमार विनय, ब्रजदेवबली प्रसाद वर्मा, इस्तेयाक अहमद आदि थे। प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में असमीना खातुन व रामा कुमार, दो सौ मीटर दौड़ में मनीषा कुमारी व मो. सेव, 400 मीटर दौड़ में गुड़िया कुमारी व राहुल कुमार, लंबी कूद में सरिता कुमारी व रुपक कुमार, ऊंची कूद में चांदनी कुमारी व ऋतिक कुमार, डिस्कश थ्रो में सृष्टि सलोनी व गौतम कुमार, शॉर्टपुट में विवेका कुमारी व छोटू कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।