दरभंगा :  वार्ड सदस्यों ने मुखियाओं और प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरुद्ध भरी हुँकार

Sark International School
Spread the news

इरशाद हुसैन की रिपोर्ट

हायाघाट/दरभंगा/बिहार : हायाघाट प्रखंड के पंचायत वार्ड सदस्य संघ का एक दिवसीय जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रीरामपुर पंचायत के वार्ड सदस्य श्री अंतर्गत आहूत की गई। जिसमें आसपास के दर्जनों पंचायत के वार्ड सदस्यों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं के बारे में प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने वरिष्ठ साथियों के समक्ष अपनी बातें रखी।

वही प्रशिक्षण सह जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव राजीव कुमार मणि ने कहा कि आज वार्ड सदस्यों को जागरूक होकर के मुख्यमंत्री हर घर नल का जल, गली नाली पक्की करण योजना में काम करने की आवश्यकता है। क्योंकि प्रखंड प्रशासन से लेकर के पंचायत के मुखिया तक इन के विरोध मे खड़े है। ये चाहते है कि किसी भी हाल में वार्ड सदस्य या वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति योजनाओं का क्रियान्वयन न करें क्योंकि आज विभिन्न पंचायतों में देखा जा रहा है कि वार्ड सदस्यों को प्रखंड विकास पदाधिकारी और मुखिया के साथ मिलकर योजना का क्रियान्वयन नही करने की संकल्प ले रखे है। जो भी वार्ड सदस्य एवं वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति अपने माध्यम से योजना को क्रियान्वयन करना चाहती है उस पर झूठा जांच करवा कर के मुकदमा दायर करवाया जाता है, जबकि मुखिया के विरुद्ध जब वार्ड सदस्य राशि नहीं देने या जबरन चेक कटवाने की शिकायत करते हैं या पदच्युत करने के लिए जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा कारणपुछ करने के बाद भी प्रखंड विकास पदाधिकारी मंतव्य अपना नहीं देते है। उस जगह प्रखंड विकास पदाधिकारी मौन धारण कर लेते हैं और जांच रिपोर्ट को गोल-गोल घुमाते हुए अपना स्थिति स्पष्ट नहीं करते हैं। वहीं वार्ड सदस्य के ऊपर कार्रवाई करने में ज़िला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को समय नहीं लगता है।

पंचायत वार्ड सदस्य ने चेतावनी भरे शब्दो मे कहा कि हम मांग करते हैं की यदि व्यवस्था में सुधार नही आया तो पंचायत वार्ड सदस्य संघ इस दोहरे मापदंड का जोरदार आंदोलन पूरे जिला में छेड़ेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी ग्राम पचायत के मुखिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी की होगी।

सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष गणेश कुमार चौधरी ने कहा कि आज हायाघाट की धरती पर वार्ड सदस्यों के साथ विभिन्न मुखिया और प्रखंड के द्वारा प्रताड़ना का सिलसिला जारी है वहीं प्रखंड सचिव श्री लक्ष्मण पासवान ने कहा कि ग्राम पंचायत में वार्ड सदस्यों को आज भी विगत तीन पंचवर्षि में जिस तरह से देखा जा रहा था आज भी उसी निगाह से देखा जा रहा है।


Spread the news
Sark International School