मधेपुरा : खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी

Sark International School
Spread the news

खसरा एक जानलेवा बीमारी है, जिससे बचने के लिए टीका लगाना जरूरी

9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को लगाया जाना है टीका

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

बिहारीगंज/मधेपुरा/ बिहार : आगामी 15 जनवरी से आरंभ हो रहे खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय, हथिऔंधा रैन टोला के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में  प्रभातफेरी निकाली और लोगों को जागरूक किया। छात्र-छात्राएं खसरा रूबेला टीकाकरण से संबंधित नारे “खसरा का टीका लगाएं, जीवन को खुशहाल बनाएं”, “एक टीका लगवाएं, दो बीमारी भगाएं” इत्यादि लगा कर लोगों को जागरूक रहे थे।

 प्रधानाध्यापक मो० आफाक अंसारी ने बताया कि खसरा एक जानलेवा बीमारी है, जिससे निमोनिया, दस्त एवं अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाना अनिवार्य है। कोई भी बच्चा छूटे नहीं इसके लिए आम लोगों को जागरूक करना अनिवार्य है। सरकार खसरा रूबेला पर नियंत्रण के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चला रही है जिसमें सबों की सहभागिता जरूरी है।

ग्रामीणों ने जागरूकता रैली की काफी सराहना की। प्रभातफेरी में तौकीर आलम, खुर्शीद आलम, सिराजुल हक, विनय कुमार, शमीम अख्तर, शबनम खातुन, मासूमा खातुन आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।


Spread the news
Sark International School