
संवाददाता, सदर, मधेपुरा
मधेपुरा/बिहार : खसरा और रूबैला जैसी घातक बीमारियों की रोक थाम के लिए 15 जनवरी से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। यह अभियान जिले भर में चलेगा। नौ माह से 15 साल तक के बच्चों को खसरा और रुबैला से बचाव के लिए एमआर टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके लिए प्रखंडवार कर्मियों का दल बनाया गया है। जिले के सभी प्रखंडों के लगभग 8 लाख बच्चों को एमआर का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
15 जनवरी जिले में आरंभ खसरा-रुबैला टीकाकरण अभियान को लेकर शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय में एक मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया, जसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन, मधेपुरा ने किया। इस कार्यशाला में जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ्य समिति, यूनिसेफ, डब्लू०एच०ओ, यू०एन०डी०पी० सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा के पत्रकारों को खसरा-रूबेला की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई ।
