मधेपुरा/बिहार : दो दिन से लापता 19 वर्षीय युवक की लाश शुक्रवार की अहले सुबह पड़ोस में ही काफी दिनों से बंद पड़े एक कमरे में लटकी हुई मिली। जिसके बाद यह खबर आग की तरह फ़ौरन ही शहर भर में फ़ैल गया और देख-देखते मृतक के परिजन और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मामला जिला मुख्यालय के वार्ड न० 14, जयपालपट्टी चौक का है। बताया जाता है कि मनोज पोद्दार का 19 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार दिनांक 9/01/2019 से लापता था। इस संबंध में लापता युवक की माँ चंचल देवी द्वारा सदर थाना आवेदन भी दिया गया था। शुक्रवार की सुबह सुमित की लाश उसके घर के पास ही काफी दिनों से बंद पड़े एक मकान में रस्सी से लटकी हुई मिली, जिसके बाद लोगों आक्रोश व्याप्त हो गया और आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कर जाम को हटवाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इस बाबत सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद ने बताया कि युवक पिछले दो दिनों से लापता था इस संबंध में उसकी माँ द्वारा सदर थाना आवेदन दिया गया था जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई थी लेकिन आज सुबह युवक की लाश उसके घर के पास ही काफी दिनों से खाली पड़े एक मकान में मिली।
उन्होंने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद ही इस मामले का खुलासा होगा, फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर तहकीकात कर रही है, दोषी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा।