दरभंगा : गुलाम सरवर के जन्म दिवस को उनके चाहने वालो ने ऊर्दू दिवस के रूप में मनाया

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व केवटी के पूर्व विधायक गुलाम सरवर का जन्म दिवस समारोह गुरुवार को केवटी प्रखंड राजद की ओर से अध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसारी की अध्यक्षता एवं युवा राजद अध्यक्ष प्रदीप कुमार पंकज के संचालन में उर्दू दिवस के रूप में मनाया गया।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जिला राजद अध्यक्ष रामनरेश यादव, कैलास प्रसाद साह, रामसेवक यादव, मिर्ज़ा ग़ालिब, दिनेश महतो, सलमान अख्तर, साधना देवी, शिवनाथ यादव, रौशन कुमार, महेन्द्र यादव, अकलीमा खातून, जावेद अहमद, उदगार यादव, बदरुल हसन, बैद्यनाथ ठाकुर, फौदार सहनी आदि ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सदर प्रखंड के गौसाघाट मे जरूरत मंदो के बीच कम्बल का वितरण किया गया।

कम्बल वितरण कार्यक्रम जिला जमीयुत राईन के अध्यक्ष मुख्तार मुखिया की अध्यक्षता में और मंच संचालन मतलूब जायर के संचालन मे सम्पन्न किया गया। जिसमें मुख्य रूप से वक्त के रूप डॉ. राहत अली, गौसाघाट के मुखिया पति मो. अनवर अली, मुतुर्जा राईन, मो. इनाम, इ. अबु सईद, मो. शौकत अली, मो. आसिफ ने अल्हाज के यौमे पैदाइश पर अपनी-अपनी बात रखी।


Spread the news
Sark International School