दरभंगा/बिहार : दरभंगा ज़िला में आज का दिन घटनाओं का रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच् 57 पर सिमरी के निकट दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और कई लोग जख्मी भी हो गए। आक्रोशित लोगों ने स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया।
मौके पर प्रशिक्षु आइएएस विवेक रंजन मैथ्यु, प्रखंड विकास पदाधिकारी आभा कुमारी, अंचलाधिकारी प्रदीप पांडेय समेत सिमरी और मब्बी थाना अध्यक्ष, पुलिस-सैफ के जवान पहुंचे। इनलोगों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर यातायात बहाल कराया। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
पहली घटना सिमरी थाना चौक के पास हुई। जिसमें दरभंगा की ओर जा रही आॅटो को पिकअप वान ने ठोकर मार दी। वान सड़क के किनारे पलट गया। इस घटना में सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भजौरा निस्ता निवासी भुन्नु सहनी की पत्नी सुकनी देवी की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना सिमरी थाना चौक के ही पुलिस चेक पोस्ट के सामने घटी। जिमसें अज्ञात ट्रक ने बिरदीपुर से सिमरी आ रही आॅटो को ठोकर मार दी। इसमें बिरदीपुर निवासी नथुनी पासवान की पत्नी सोनी देवी की मौत हो गई। वहीं इस घटना में मृतिका का पांच वर्षिय पुत्र करन पासवान, पुतुल देवी, राजेश पासवान, ललिता देवी जख्मी हो गये। जिनका उपचार दरभंगा में एक निजी क्लिनिक में चल रहा है।
इधर प्रशिक्षु आइएएस श्री मैथ्यु ने मृतिका सोनी देवी के पति नथुनी पासवान को पारिवारिक सहायता कोष से 20 हजार रूपये और स्थानीय मुखिया लुतफुर रहमान द्वारा कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत 3 हजार रूपये प्रदान किये गये।