मधेपुरा/बिहार : जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग 2018 – 19 के 29 वें दिन गुरुवार को बीएन मंडल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला एचपी 28 बनाम बनाम अजहर एलेवन के बीच मैच खेला गया।
फाइनल मैच की शुरुआत जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन केएन सदा ने किया। अजहर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए, जिसमें पंकज 20 रन, सूरज 18 रन, धीरज 22 रन बनाए. एचपी 28 के गेंदबाज अमन तीन विकेट, सूरज चार विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी एचपी 28 के बल्लेबाज 10 विकेट से यह मैच जीत लिया, जिसमें अमन 53 रन और नदीम खान 56 रन बनाए।
निर्णायक की भूमिका में अमरनाथ और वसीम थे, स्कोरर अमन थे। समापन समारोह में स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय की छात्रा ने नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मोहित कर लिया। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि के रूप में वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी मुकेश कुमार विजेता टीम को कप देते हुए कहा कि जिला में क्रिकेट में एक अपनी अलग पहचान बनाई है। क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विजेता टीम को कप दे करके सम्मानित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वसी अहमद ने कहा कि मधेपुरा खेल के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है। खेल से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।
मौके पर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के क्रीडा सचिव अबुल फजल ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय भी आप आ करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष भारत भूषण ने किया, जबकि संचालन जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया।
मौके पर डा हेमा कश्यप, बीएनएमयू क्रीड़ा उपसचिव शिव शंकर मिश्रा, क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष राजू शर्मा, संयुक्त सचिव विनोद कुमार विमल, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार झा, संजीव कुमार, भानु प्रताप, मो इकराम, छोटू कुमार, प्रिंस कुमार, गुलजार बंटी, अनिल कुमार, बमबम कुमार, प्रिंस गौतम, निजी विद्यालय संघ के सचिव चंद्रिका यादव, तुलसी पब्लिक स्कूल के निदेशक श्यामल कुमार सुमित्र, ग्रीन फील्ड सिंघेश्वर के निदेशक रूपेश कुमार रूपक, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मुरलीगंज के निदेशक मानव सिंह, परफेक्ट कोचिंग के निर्देशक विरेंद्र कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, विश्वविद्यालय की पीटीए रामकृष्ण यादव, ग्रीन फील्ड के निदेशक राजेश कुमार, सोनू कुमार, अनिल कुमार आनंद, गौरी शंकर कुमार, सुमित आनंद, गोपी कृष्ण वीडियो, बैडमिंटन संघ अध्यक्ष प्रशांत यादव सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन सचिव अमित कुमार आनंद ने किया।