मधेपुरा : चौसा में पुरानी रंजिश में कुख्यात हरदेव मंडल की गोली मारकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

Sark International School
Spread the news

चौसा थाना क्षेत्र के भिट्ठा टोला में बुधवार की देर रात घटी घटना # घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस 

मो. नौशाद आलम
संवाददाता
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा में पुरानी रंजिश में एक कुख्यात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुख्यात मृतक चौसा के भिट्ठा टोला का  हरदेव मंडल बताया गया है। हरदेव की हत्या के बाद इलाके भर में खौफ और दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। हालांकि हत्या के थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने घटना स्थल पर पहुँचकर कुख्यात हरदेव की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि उसे दो गोली लगी है, पहली गोली कनपट्टी और दूसरी गोली कमर में लगी है। ज्ञात हो कि हरदेव के खिलाफ चौसा थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज है जिसमे वे कई केस में जमानत पर थे।

घटना स्थल पर जांच करती पुलिस

घटना के संदर्भ में बताया गया कि अरजपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड 14  निवासी मोनेश्वर मंडल अपने खटिया पर  सो रहे थे वहीँ कुख्यात हरदेव मंडल भी उसी के बासा के पास जमीन पर पशुओ के पुआल पर सोया हुआ था। बुधवार, साढ़े आठ बजे रात्री में अचानक उसके बासा पर पांच हथियार लेस बदमाश आ धमके और हरदेव मंडल को उठाने लगे । नही उठने पर उसने पहले मारपीट व गाली -गलौज की फिर हरदेव के चिल्लाने पर बदमाशों ने लगातार दो गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनते ही कई ग्रामीण जग चुके थे लेकिन बदमाशो ने तीन हवाई फाइरिंग करते हुये गांव से  फरार हो गये । हरदेव की हत्या के बाद इलाके के लोगो में भय का माहौल उतपन्न हो गया है।

ज्ञात हो कि वर्तमान समय मे मृतक हरदेव  भागलपुर जिले के कहलगांव में ही रहा करता था। लेकिन उनका पुराना घर चौसा के  भिट्ठा आना जाना लगा रहता था। बताया जाता है एक समय मे हरदेव मंडल के आतंक से लोग काफी डरे सहमे रहते थे। इसलिये लोग अनुमान लगा रहे कि उसकी हत्या आपसी पुरानी रंजिश के कारण हुई हो। फिलहाल घटना के बाद गुरुवार को उदाकिशुनगंज  डीएसपी सीपी यादव ने भी घटना स्थल पहुँचकर छानबीन किया है। समाचार लिखे जाने तक संबंधित थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।


Spread the news
Sark International School