चौसा थाना क्षेत्र के भिट्ठा टोला में बुधवार की देर रात घटी घटना # घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

संवाददाता
चौसा, मधेपुरा
चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा में पुरानी रंजिश में एक कुख्यात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुख्यात मृतक चौसा के भिट्ठा टोला का हरदेव मंडल बताया गया है। हरदेव की हत्या के बाद इलाके भर में खौफ और दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। हालांकि हत्या के थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने घटना स्थल पर पहुँचकर कुख्यात हरदेव की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि उसे दो गोली लगी है, पहली गोली कनपट्टी और दूसरी गोली कमर में लगी है। ज्ञात हो कि हरदेव के खिलाफ चौसा थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज है जिसमे वे कई केस में जमानत पर थे।
