नालंदा : देशव्यापी ट्रेड यूनियन के हड़ताल के समर्थन में वामपंथियों द्वारा बिहार बंद नालंदा में असफल

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : देशव्यापी ट्रेड यूनियनों के द्वारा दो दिवसीय आम हड़ताल के के समर्थन में वामपंथियों के द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया था। इस बंद का आज नालंदा जिले में और जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में कोई असर देखने को नहीं मिला। जब के सीपीआई, सीपीएम और भाकपा माले के द्वारा शहर में मार्च निकाला गया और बंद करने का आह्वान दुकानदारों से किया। लेकिन इस बंद का असर नालंदा जिले में कहीं भी देखने को नहीं मिला ।

दूसरी तरफ ट्रेड यूनियनों का दो दिवसीय हड़ताल का आज अंतिम दिन है। इस हड़ताल के कारण व्यवसाय कार्य, बैंकिंग सेक्टर, डाकघरों, कोरियर सेवाओं पर व्यापक असर रहा । दरवाजे पर आज भी ताला लटका दिखाई दिया और पूरी तरह कार्य बंद रहा। जबकि दूसरी तरफ वामपंथियों के नेताओं ने बंद को सफल बताया।

इस मौके पर सीपीएम के मोहम्मद तस्लीमुद्दीन सीपीआई के मोहन सिंह और भाकपा माले के सुरेंद्र राम, मकसूदन शर्मा ,रामधारी दास, पाल बिहारी लाल , रामदेव चौधरी, मनमोहन सिंह के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School