विद्यालय मार्ग को भी बाधित कर छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय को किया जा रहा प्रताड़ित
आवेदन के बाद भी प्रशासन ने नहीं की कोई पहल, हो सकती है कोई बड़ी घटना
मधेपुरा/बिहार : जिले के चर्चित माया विद्या निकेतन को जाने वाली भगलपुरिया सड़क को बांस, बल्ली सहित अन्य चीजों से बूरी तरह से बाधित कर विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित सैकड़ों की आबादी को कुछ लोगों के द्वारा परेशानी पैदा की गई है। इसको लेकर माया विद्या निकेतन की निर्देशिका चंद्रिका यादव ने अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को आवेदन दे यथाशीघ्र पहल की मांग की ।
दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि रविवार को अचानक वार्ड संख्या 14 जयपालपट्टी के देव नारायण यादव, सुधीर यादव, सुनील यादव सहित अन्य ने बांस, बल्ली, टाट से डी एम् आवास होकर भर्राही को जाने वाली भागलपुरिया सड़क को विद्यालय से कुछ दूर पहले बाधित कर दिया है। जिसके कारण आमलोगों के अलावा खासकर प्रतिदिन विद्यालय को आने वाली बस, गाड़ी और बच्चों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपने आवेदन में उन्होंने सम्बन्धित पदाधिकारी से यथाशीघ्र पहल की मांग की ।
माया विद्या निकेतन की निर्देशिका चंद्रिका यादव ने बताया कि आवेदन प्राप्त करते समय अधिकारी ने तुरन्त कारवाई की बात कही लेकिन आवेदन के चौबीस घंटे गुजर जाने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई कारगर पहल नहीं हुई। जिसके कारण परेशानी लगातार जटिल होती जा रही है। सड़क को जाम करने वाले लोगों का कहना है की सड़क की जमीन उनकी है इसलिए वो उसपर कब्जा कर रहे हैं । ऐसे में अगर जल्द प्रशासन की ओर से पहल नहीं हुई तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि बार-बार संपर्क करने पर भी प्रशासन से जुड़े अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहें हैं लेकिन समाधान नहीं। विद्यालय की संचालिका चंद्रिका यादव ने बताया की यह सड़क सरकार के द्वारा पास भी हो चुका है, जल्द ही काम शुरू होने वाला भी था ऐसे में कुछ लोगों द्वारा इस तरह की हरकत और शिकायत के बाद प्रशासन की उदासीनता दुखद है । अगर जल्द इसको लेकर पहल नहीं हुई तो उपर के अधिकारियों से मिलकर कारवाई की मांग वो करेंगी।