मधेपुरा : घैलाढ़ में आगनबाडी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के मुख्य चौराहे जाम कर किया प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर बुधवार को प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष रेनू कुमारी की अध्यक्षता में सरकार के विरुद्ध रोड जाम कर केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करने और बार-बार झूठा आश्वासन देने को लेकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर 16 सूत्री मांगों को लेकर  घंटो सड़क जाम कर सरकार के खिलाप नारेबाजी व प्रदर्शन किया। सड़क जाम रहने के कारण आवागमन पूरी बाधित रहा। कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष रेणु कुमारी के नेतृत्व में किया गया।

प्रदर्शन के दौरान जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष रेणु कुमारी ने कहा विभिन्न मांगों को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल पर हैं सेविकाए। हमलोगों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय, सेविका को 18 हजार एवं सहायिका को 12 हजार मानदेय राशि दिया जाय, सेविका को तृतीय श्रेणी तथा सहायिका को चतुर्थ श्रेणी के सरकारी कर्मी का दर्जा मिले, गोवा और तेलंगाना की तर्ज पर सेविका को 7 हजार और सहायिका को 4500 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाय।

मौके पर कल्याणी कुमारी, निर्मला कुमारी, वंदना कुमारी, चाँदनी देवी, कुमारी सरिता, अनीता कुमारी, विभा कुमारी, निभा कुमारी, कुमारी कांता, गुड़िया जायसवाल, प्रियंका कुमारी, मीरा कुमारी, रूबी कुमारी, इंदू कुमारी, मंजू कुमारी, नीलम कुमारी, कुमारी तरुण, मंजू कांता कुमारी सहित अनेक सेविका मौजूद थी।


Spread the news
Sark International School