मुजफ्फरपुर : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को ले जागरूकता रथ रवाना

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार :  सरकार के निर्देश के आलोक में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों का प्रचार -प्रसार का आगाज नगर पंचायत कांटी से हुआ।

अध्यक्ष, नगर पंचायत कांटी, उपाध्यक्ष, नगर पंचायत कांटी, कार्यपालक पदाधिकारी ,नगर पंचायत कांटी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कांटी और जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कलाकारों और प्रचार वाहन को रवाना किया।

कार्यक्रम सभी नगर पंचायत और नगर निगम के सभी वार्डो में होगा। साथ ही पंचायत स्तर पर योजनाओं का प्रचार -प्रसार एक-दो दिनों में शुरू होगा जिसके अंतर्गत 5 फैब्रिकेटेड वाहनों के द्वारा जिले के सभी 385 पंचायतो में सरकार की नीतियों,कार्यक्रम और योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके तहत समाज के अंतिम आदमी तक योजनाओं का प्रचार होगा और सभी महत्वपूर्ण विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगो को दी जाएगी।


Spread the news
Sark International School