मुजफ्फरपुर : कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बर्दाश्त नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई-डीएम

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार :  सरकार की विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बात जिलाधिकारी ने साप्ताहिक बैठक में विभिन्न विभागों के समीक्षा के क्रम में कही। बैठक में सात निश्चय, लोक शिकायत निवारण, लोक सेवाओ का अधिकार अधिनियम, आपूर्ति, न्यायालय में लंबित मामलों, कल्याण, शिक्षा, श्रम विभाग, कृषि, परिवहन इत्यादि की समीक्षा की गई।

बैठक में जिला पंचायतीराज पदाधिकारी ने बताया कि हर घर नल का जल योजना के तहत 2061 वार्डो में कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसमे 712 वार्डो में कार्य पूर्ण हो चुका है । वही नली-गली योजना में जिले के कुल 2419 वार्डो में कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है जिसके विरुद्ध कुल 1508 वार्डो में कार्य पूर्ण किया जा चुका है। निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी 11 जनवरी को सभी प्रखंडों में मुखिया और वार्ड सदस्य के साथ बैठक करेंगे । बैठक में उक्त दोनों योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने कार्य की गति को बढ़ाने का आदेश दिया। वही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रियान्वयन की धीमी गति को लेकर डी एम ने कड़ी नाराजगी प्रकट की।

बैठक में बताया गया कि जिले का कुल लक्ष्य 42635 के विरुद्ध 36278 का निवन्धन किया गया जिसमें 31180 को प्रथम किश्त की राशि दी गई, उसमे से 14565 को द्वितीय किश्त की राशि और 3790 को तृतीय किश्त की राशि उपलब्ध कराई गई। अभी तक कुल3115 आवास का निर्माण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत औराई प्रखंड में चल रही सभी योजनाओं की जांच का आदेश जिलाधिकारी ने दिया। औराई में तृतीय किश्त की राशि 510 लाभुकों को दी गई जिसके विरुद्ध 315 आवासों का ही निर्माण हुआ है।

लोक शिकायत निवारण के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में कुल 10, अनुमंडलीय लोक शिकायत पूर्वी में 31 तथा पश्चिमी में 06 मामले लंबित है।डी एम ने निर्देश दिया कि लंबित मामलों का निष्पादन तेजी से करे साथ ही कहा कि सभी लोक प्राधिकार अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। कन्या विवाह योजना जे तहत निर्देश दिया गया कि लाभुकों से उनका आधार नंबर और अकॉउंट नंबर के साथ उनका आवेदन शीघ्र प्रखण्ड मुख्यालय में जमा करवाये।

बैठक में श्रम अधीक्षक ने बताया कि दिसंबर माह में कुल 2877 मजदूरों का निबंधन किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 10 करोड़ 32 लाख 70 हजार 431 की राशि लेबर शेष के रूप में कलेक्ट किया गया है।

बैठक में उप विकास आयुक्त जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, आपदादोनों अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बी डी ओ/सी ओ उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School