मधेपुरा : उदाकिशुनगंज अनुमंडल में आयोजित हुई मैराथन दौड़ प्रतियोगिता, सहरसा के उदय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

Sark International School
Spread the news

जफ़र अहमद
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : नव वर्ष के शुभ अवसर पर अनुमंडल प्रशासन की ओर से उदाकिशुनगंज मैराथन दौड़ का सफल आयोजन किया गया।  रविवार सुबह 6:30 बजे से आयोजित इस दौड़ में 116 धावकों ने हिस्सा लिया, जिसमें सहरसा के धावक उदय कुमार मेहता प्रथम स्थान पर रहे। उन्होंने 28 मिनट 26 सेकंड में 10 किलोमीटर दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर मधेपुरा जिला के धावक सुनील कुमार एवं पूर्णिया जिले के सौरभ कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

प्रथम स्थान पर रहने वाले धावक उदय कुमार मेहता को एसडीपीओ सी पी यादव ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र एवं 5100 रुपये प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं डीसीएलआर ललित कुमार सिंह, नयानगर मुखिया मो० अब्दुल अहद, राजेंद्र यादव ने भी 500 की राशि देकर सम्मानित किया। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले धावक सुनील कुमार को डीसीएलआर ललित कुमार सिंह ने शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं 4100रुपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सौरभ कुमार को थानाध्यक्ष ललितेश्वर पांडे ने शील्ड प्रशस्ति पत्र एवं 3100 रुपये देकर सम्मानित किया। वहीं चौथे से दसवें स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को भी सम्मानित किया गया।

मैराथन दौड़ देखने सुबह से जमा होने लगी भीड़

मैराथन दौड़ को देखने सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा होने लगी। यह दौर बिहारीगंज बस स्टैंड चौक से शुरू होकर उदाकिशुनगंज फुलौत चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी।

मौके पर एसडीपीओ सी पी यादव, डीसीएलआर ललित कुमार सिंह, बिहारीगंज थानाध्यक्ष बी डी पंडित आदि मौजूद रहे।


Spread the news
Sark International School