समाचार प्रेषण तक विद्यालय के गेट का ताला नहीं खुलवाया जा सका है, ताला खुलवाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
एचएम के निलंबन का गम व गुस्सा साफ देखा जा रहा है।
एमडीएम से सम्बंधित राशि रिकवरी के मामले में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगंज के एचएम गौतम कुमार गुप्त के निलंबन के बाद मामला और भी गहराता जा रहा है। विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों के निर्णय अनुसार विद्यालय में एमडीएम बन्द कर दिया गया था। उसके बाद डीपीओ एमडीएम मधेपुरा की चेतावनी के बाद फिर बैठक की गई। एचएम के आग्रह को न मानते हुए निर्णय लिया गया कि एमडीएम बन्द ही रखा जाए या अन्य एजेंसी के माध्यम से एमडीएम चलवाया जाय। सभी सदस्यों का कहना था कि आरोपित एचएम से एमडीएम संचालन का कोई औचित्य नहीं बनता है। 5 जनवरी 2019 को एचएम के निलंबन का पत्र जारी हो गया और वरीय शिक्षक को प्रभार देने का आदेश भी जारी हो गया ताकि एमडीएम चालू रहे। एचएम के निलंबन से छात्रों और अभिभावकों में काफी आक्रोश है। ईमानदार और शिक्षा के प्रति जिम्मेदार एचएम को हटाये जाने का गम और गुस्सा साफ देखा जा रहा है।