मधेपुरा/बिहार : रविवार को जिला मुख्यालय स्थित शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में फ्यूचर क्लासेज संस्थान द्वारा फ्यूचर टैलेंट सर्च परीक्षा 2019 का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के वर्ग 6 से वर्ग 11 वी तक के 986 बच्चों ने भाग लिया ।
संस्थान के निदेशक तिलक यादव ने बताया कि हम इस तरह का आयोजन प्रत्येक वर्ष जिला टॉपर्स, क्लास टॉपर्स एवं द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को लैपटॉप, साइकिल एवं अन्य पुरस्कारों से सम्मानित करते हैं ।
उसी तरह इस बार भी बच्चों को पुरस्कारों से 27 जनवरी को शिक्षा जगत के प्रख्यात महानायक सुपर 30 आनंद कुमार के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा उनके द्वारा बच्चों को सही मार्ग के बारे में जानकारी दी जाएगी ।
निदेशक ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि जिले में वह सारी सुविधाएं मिले जिसके लिए अभिभावक को अपने बच्चों को बाहर भेजना पड़ता है ।
परीक्षा के दौरान संस्थान की शिक्षक ब्रजेश, अवधेश कुमार राय, मो अयान, आदित्य गौतम, कुंदन कुमार, अर्जुन मिश्रा, आशा यादव, आशीष कुमार, सिंकु कुमार, राणा प्रवेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।