
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : आगामी 17-18 फरवरी को स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग बीएनएमयू में हो रहे राष्ट्रीय सेमिनार के अवसर पर एक स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी । इसमें शोध – सारांश भेजने की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित की गयी है ।
शोध-सारांश सेमिनार के मुख्य विषय प्राकृतिक आपदा और मानसिक स्वास्थय से जुड़े होने चाहिए । उप विषय मानव जीवन पर आपदा का प्रभाव, आपदा का सामाजिक संबंधों पर प्रभाव, आपदा के भावनात्मक आयाम, आपदा एवं आर्थिक विकास और वर्ष 2008 की बाढ़ और उसका कोसी का जनजीवन पर प्रभाव विषय पर भी शोध-सारांश भेजे जा सकते हैं । इसके अलावा योग, मानसिक रोग और मानसिक स्वास्थ्य आदि पर भी शोध पत्र प्रस्तुत किया जाएगा ।
