मधेपुरा/बिहार : आगामी 17-18 फरवरी को स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग बीएनएमयू में हो रहे राष्ट्रीय सेमिनार के अवसर पर एक स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी । इसमें शोध – सारांश भेजने की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित की गयी है ।
शोध-सारांश सेमिनार के मुख्य विषय प्राकृतिक आपदा और मानसिक स्वास्थय से जुड़े होने चाहिए । उप विषय मानव जीवन पर आपदा का प्रभाव, आपदा का सामाजिक संबंधों पर प्रभाव, आपदा के भावनात्मक आयाम, आपदा एवं आर्थिक विकास और वर्ष 2008 की बाढ़ और उसका कोसी का जनजीवन पर प्रभाव विषय पर भी शोध-सारांश भेजे जा सकते हैं । इसके अलावा योग, मानसिक रोग और मानसिक स्वास्थ्य आदि पर भी शोध पत्र प्रस्तुत किया जाएगा ।
उक्त जानकारी विभागाध्यक्ष सह संयोजक डा रामचन्द्र प्रसाद मंडल ने दी । उन्होंने बताया कि सेमिनार विश्वविद्यालय के नवनिर्मित परीक्षा भवन में होगा । इसका उद्घाटन कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय करेंगे, मुख्य अतिथि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डा अमरेन्द्र नारायण यादव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय नेपाल के कुलपति डा घनश्याम लाल दास होंगे । सम्मानित अतिथि प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली होंगे ।
वहीँ सेमिनार के मुख्य वक्ता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर में मनोविज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा हरदेव ओझा होंगे, अन्य प्रमुख अतिथियों में डा पीसी मिश्र लखनऊ, डा तारिणी पटना, डा आरके पाण्डेय वाराणसी, डा जीएस राय दरभंगा, डा एके सिंह पटना के नाम शामिल हैं ।