यू ट्यूब के बाद अब टिक टॉक पर भी छाईं रानी चटर्जी

Spread the news

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी का जवाब नहीं। चाहे फ़िल्म हो या म्यूजिक एलबम, हर जगह रानी का सिक्का चलता है। ये एक बार फिर साबित हो गया है, जब यू ट्यूब के बाद अब डिजिटल मीडिया की नई खोज टिक टॉक पर भी वे छा गईं।

दरअसल, रानी ने शनिवार को टिक टॉक पर एक वीडियो बनाया था, जिसे महज 8 घंटे में 50 लाख बार देखा गया। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है, जो रानी ने साल के पहले ही हफ्ते में बना लिया है। यूं तो आज कल भोजपुरी इंडस्ट्री की तमाम कलाकार टिक टॉक वीडियो को पोस्ट कर रहे हैं। मगर, इतने कम समय में इतने व्यूज सिर्फ रानी के वीडियो को ही मिल पाया है।

रानी इससे काफी खुश हैं और कहती हैं भोजपुरी की जनता ने मुझे बहुत प्यार और उम्मीद दिया है। इससे मैं एनर्जी लेती हूं और उनके मनोरंजन के लिए दिल से काम करती हूं। मेरे टिक टॉक वीडियो को जिस तरह से लोगों ने प्यार दिया है, उसकी मैं शुक्रगुजार हूं। साथ ही कहना चाहती हूं कि मेरा यह वीडियो नए साल की शुभकामनाओं के साथ मेरे फैंस लिए एक तोहफा था, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया है।

बता दें कि इससे पहले रानी चटर्जी ने 2018 में अपने यू ट्यूब चैनल से कई म्यूजिक वीडियो जारी किए, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया।


Spread the news