मधेपुरा : अनुमंडल पदाधिकारी ने प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्र, चौसा का किया औचक निरीक्षण

Sark International School
Spread the news

मो. नौशाद आलम
संवाददाता
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : रविवार को चौसा प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्र  का  अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन  ने  औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में फैली गन्दगी को देखकर उन्होंने एनजीओ  कर्मी विकेस कुमार को जमकर  फटकार लगाई । वही प्रभारी   चिकित्सा पदाधिकारी का  लगातार  अनुपस्थित रहने के सवाल पर उन्होंने कहा किक इस संबंध  में  कारवाई हेतू जिला पदाधिकारी को  लिखा जाएगा ।

पत्रकारों से बात करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री हसन ने कहा  कि स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई की घोर कमी देखी  गई,  इसलिए संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों का दस दिन का भत्ता काटा जाएगा

इस दौरान उन्होंने  डाक्टर  राजेश यादव  से  दवाई  संबंधी  जानकारी  प्राप्त हासिल किया तो डाक्टर  राजेश  यादव  ने  बताया कि  कई  प्रकार  के दवाई  उपलब्ध  नही   रहने की कारण बाहर से  दवाई मंगवाकर  ईलाज  किया  जाता  है ।

बहरहाल निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने अस्पताल में  कई  स्टाफ   अनुपस्थित पाया  वहीँ  ANM, सुनीता कुमारी, कल्पना कुमारी आदि ड्यूटी पर मुस्तैद  पाया गया।


Spread the news
Sark International School