दरभंगा : शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण छात्र, अभिभावक, ग्रामीण एव जनप्रतिनिधि में आक्रोश, किया विघालय में तालाबन्दी

Sark International School
Spread the news

मनीगाछी से पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : प्रखण्ड क्षेत्र के राधोपुर पश्चिमी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय राधोपुर ड्योढ़ी में शिक्षक के अभाव के कारण शनिवार को छात्र/छात्रा अभिभावक, ग्रामीण, पूर्व मुखिया श्रवण नायक, राधोपुर उतरी पंचायत के मुखिया पति रेजाउद्दीन, भाजपा पूर्व अध्यक्ष गौड़ीशंकर झा, रामभरोस महतो, अशोक सहनी, मो० कैसर, ललित साह सहित अन्य ग्रामीण ने विघालय में उपस्थित चार शिक्षक को सुबह दस बजे के करीब विघालय के मुख्य द्वार के गेट पर ताला लगा दिया।

जब मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह माध्यमिक उच्च विद्यालय के प्रभारी विनोद कुमार ठाकुर के द्वारा विभाग के वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार यादव ने इसका महत्व ना देखते हुए लगभग 2 बजे के करीब विघालय पहुँचकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर तीन शिक्षक को तत्काल प्रभाव से वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर प्रतिनियुक्त किये जाने की घोषणा करने के बाद विघालय का ताला खोल कर बन्द शिक्षक को मुक्त किया गया।

छात्रा सुरूची कुमारी ने बताया कि विघालय में अंग्रेजी, साईंस, संस्कृत, मैथिली की एक भी शिक्षक नही है जबकि इसकी जानकारी पूर्व मुखिया ने जिला शिक्षा विभाग को कई बार दी गई है लेकिन कोई सुधार नही किया गया है जब शिक्षा विभाग ही अंधी बहरी बनी हुई है तो विधार्थी की भविष्य खराब तो होगी ही। यह भी बताया कि 15-16 का ना तो साईकिल एव पोशाक का भी राशि नही दी गई है। आखिर पहले क्यो नही इस समस्या का समाधान की गई जो आज ये नौबत आई? आखिर बार-बार लोगो को शिक्षा विभाग के प्रति ऐसा रूप क्यो धारण करना पड़ता है?


Spread the news
Sark International School