कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के कुमारखंड बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन से राशि निकासी कर रहे एक व्यक्ति से एटीएम छीन कर भाग रहे दो शातिर साइबर अपराधी को लोगों ने जमकर धुनाई कर दी, लेकिन इस दौरान मौका पाकर एक अपराधी वहन से भागने में सफल रहा जिसे लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया । वहीँ पुलिस पकडे गए अपराधी के पास से विभिन्न एटीएम बरामद किये, साथ उसकी बाइक को भी जब्त कर ली गई ।
जानकारी अनुसार सिंहपुर गढ़िया पंचायत वार्ड नं0 7 निवासी मो.सदरुल भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से निकासी कर रहा था इसी दौरान दो शातिर साइबर अपराधी वहां आ धमाका और सदरुल से उसका एटीएम जबरन छीन कर एटीएम से राशि निकासी कर भागना चाहा, लेकिन पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर लोगों दोनों अपराधी को पकड लिया और जाकर धुनाई कर दी लेकिन इस दौरान एक भागने में सफल रहा ।
पुलिस ने पकड़े गये अपराधी के टीवीएस बाइक (बीआर 50 .4145) सहित विभिन्न बैंक के 30 एटीएम कार्ड जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया गया । अपराधी अपना नाम राज कुमार सिंह, पिता चंद्र भूषण सिंह, जिला अररिया थाना भरगामा, गांव शंकपुर बता रहा है। पुलिस अपराधी से पूछताछ कर रही है।