किशनगंज : थाना दिवस पर कोचाधामन पहुंचे जिले के S.P. , सुनी लोगों की फरयाद

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : थाना दिवस पर कोचाधामन पहुंचे जिले के एस.पी.कुमार आशिष ने उर्दू में संबोधन कर मौजूद सामयिनों का दिल जीत लिया । मौका था शिकायत और सुझाव लेने का, पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने एस.पी. के इस पहल पर इनका शुक्रिया अदा करते थक नहीं रहा था ।  जैसा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के एस .पी . यहां मध्य विद्यालय सोंथा पहुंचे । जहां इन्होने पुलिस से जुड़ी आम शिकायतें, अपने सुझाव एवं जनसहभागिता की अपील की ।

थाना दिवस के इस अवसर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष जफर असलम ने उक्त कार्यक्रम को पुलिस-पब्लिक की दूरियों को कम करने का अनूठा पहल बताया । वहीं शिकायती लहजे में जन प्रतिनिधियों पर झूठे मुकदमे का मुद्दा उठाया । जिस पर एस .पी . ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बातें कही ।वहीं सोंथा के मुखिया सरमद हयात ने बीते दिन हुई सड़क दुर्घटना में बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह की भूमिका को सराहनीय बतलाते हुए कहा कि -सुमन सिंह मानवता के मिसाल हैं । जो सारा दिन खड़े रहकर मृतकों का पोस्टमार्टम कराते रहे । जबकि चाय पीने के अनुरोध को मानवता के विरुद्ध कहा । एस .पी . को धन्यवाद देते मुखिया ने साफतौर पर कहा कि -शिकायतें कभी कम नहीं होगी, लोग बात-बात पर पुलिस को बदनाम करते हैं  पर ऐसा करना गलत होगा, क्योंकि सुमन सिंह जैसे थानाध्यक्ष भी हमारे बीच हैं, जो आज हमारे लिए बहुत बेहतर हैं । ऐसे पुलिस पदाधिकारी पर हम फक्र कर सकते हैं ।

इसी बीच सिपटिया, कोचाधामन में हुई सरपंच मुजम्मिल के  हत्यारों की गिरफ्तारी की फरियाद लेकर मृत सरपंच की मां और पत्नी भी यहां आई । जिस पर एस.पी. ने शिघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया । कई लोग रोड नहीं बनने की भी शिकायत की । जिसके लिए एस.पी. ने डी.एम.तक बातें पहुंचाकर इसके निदान की बातें कही ।

इस मौके पर मुखिया मसूद जफर, हसनैन अहमद, विमल कुमार साह, जकी अनवर, मो.मोनाजीर, मुवारक हुसैन एवं अन्य अनेक जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही ।


Spread the news
Sark International School