किशनगंज : एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस सहित दो अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : किशनगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई छापेमारी में एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में टेढ़ागाछ पुलिस ने सफलता पाई है ।

गौरतलब है कि -टेढा़गाछ थाना उत्तर में नेपाल, दक्षिण में पलासी (अररिया) पूरव में बहादुरगंज, कोढ़ोबाड़ी थानाक्षेत्र, पच्छिम में सिकटी थाना क्षेत्र की सीमाओं को छूता है । फलतः पलासी, सिकटी, बहादुरगंज, कोढ़ोबाड़ी सहित नेपाली तथाकथितों के द्वारा टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र को पूर्व में अपना कार्यक्षेत्र बनाने के फिराक में रहते आये हैं । फलतः हरीश तिवारी को इस थाने की कमान सौंपी गई । और कई नाटकीय हत्या, लूट और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों पर से इनके द्वारा पर्दा उठाया जा चुका है । कई थानों और अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं से सटे इस थाने में अपराध और अपराधियों के मनसूवों को ध्वस्त करने में टेढा़गाछ पुलिस ने कमर कस रखी है । जिसके कारण बीती रात को थानाक्षेत्र के भोजपूर गांव के एक सैलून से सटे दो संदिग्धों के होने की गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ दोनो को धर दबोचा, जहां तलाशी लेने के बाद सनीर खान पिता रमजान खान, इवरान खान पिता सिद्दिक खान दोनो ग्राम पड़रिया थाना सिकटी (अररिया) के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की ।

जांच में ये दोनो शातिर मिले जो अभी हाल हीं में बंगाल की जेल से बाहर आये हैं, एवं भोजपूर में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे । जहां से ये दोनो गिरफ्तार कर थाना लाये गये,  दोनों के विरुध्द थानाकांड सं.05 /19 को आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं सहित अंकित कर जेल भेज दिया गया ।

छापेमारी दल में एस आई उमेश सिंह, ए.एस.आई यादव, मोहन तिवारी सहित सशस्त्रबलों की मौजूदगी रही । वहीं थानाध्यक्ष इन दोनों के अपराधिक प्रवृतियों तथा अपराधिक इतिहास को उजागर करने में लगे हैं ।


Spread the news
Sark International School