किशनगंज : घने कोहरों के बीच ट्रेंकलारी और आटो की आमने-सामने हुई टक्कर में चार की मौत, तीन रेफर

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : जिले के बहादुरगंज प्रखंड अन्तर्गत तड़के सुबह  घने कोहरों के बीच ट्रेंकलारी और आटो की आमने सामने हुई टक्कर में मौके पर हीं तीन की मौत हो गयी । जबकि किशनगंज अस्पताल में गंभीर रुप में घायल ने भी दम तोड़ दिया है । वहीँ तीन को रेफर किये जाने के बाद उसका ईलाज चल रहा है ।

ज्ञात हो कि शुक्रवार की सुबह सात बजे घने कोहरों के बीच प्रखंड के नबाब जागीर बनगामा बस पड़ाव के निकट उक्त दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब बाईं तरफ से लोहागड़ा हाट जा रही आटो (सं.बी आर 11 पी ए 9201) को सामने से ट्रेंकलारी (सं. ए एस 05 सी 262) ने जोरदार टक्कर मार दी । आटो बाईं तरफ थी और ट्रेंकलारी भी बिल्कुल बायें से हीं आ रही थी । जिससे यह भयानक दुर्घटना घटी ।

दुर्घटना की दर्दनाक तस्वीर

जिसमें मोती शा (50) पिता वासिल ग्राम सोंथा (कोचाधामन) सुरेन्द्र महतो (45) पिता स्व.जगलाल महतो बैसा,रौटा एवं आटो चालक गणेश महलदार (30) पिता घुसरु महलदार ,बैसा (रौटा) की मौके पर हीं मौत हो गई । जबकि अनवर पिता स्व.सफीक ,छोटू (38) पिता स्व.सफीक दोनो ग्राम सोंथा, कोचाधामन, महादेव (42) पिता बामती चौहान रौट और हारुण (59) पिता कासीम, कोचाधामन को प्राथमिक स्वा.केंद्र बहादुरगंज ईलाज के लिए भेजा गया । जहां इनकी नाजुक हालत देख ,चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए किशनगंज भेज दिया । वहीँ  गंभीर रुप से जख्मी महादेव का अस्पताल में दम तोड़ देने की पुष्टि की गई है ।

इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते हीं बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने स्थानांतरित एस आई मनोज कुमार एवं पुलिसबलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच मानवता का परिचय देते, एम्वुलेंस के अभाव में पुलिस जीप से घायलों को अस्पताल पहुंचाया । जबकि मृतकों को जीप में लेकर दो स्थानांतरित पदाधिकारी एस आई,बी .एन .राय एवं ए एस आई बिंदेश्वरी प्रसाद के साथ पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल गये । जहां मृतकों की पहचान कराते हुए पोस्टमार्टम कराया ।


Spread the news
Sark International School