मधेपुरा : अनुदान राेकने पर शिक्षकों और कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध

Sark International School
Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार :  शिक्षा संघर्ष संयुक्त मोर्चा के आह्वान  पर आदर्श डिग्री महाविद्यालय, घैलाढ़ जीवछपुर के वित्त रहित शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने मूल्यांकन कार्य से वंचित तथा 2008 से मिल रहे अनुदान राशि को नैक ग्रेडिंग के नाम पर रोकने को लेकर कॉलेज परिसर में सभी प्रोफेसरों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य कर विरोध किया। इस दौरान शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने शिक्षकों को अनुदान रोकने व अनुदान की राशि डीएसई के खाते में जमा करने के विरोध में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम कर विरोध किया।
मौके पर शिक्षकों ने सरकार के उक्त निर्णय की घोर निंदा करते हुए सरकार के लाफ आंदोलन करने की कवायद शुरू कर दी। वहीं महाविद्यालय के प्रोफेसरों ने कहा कि सरकार अब हमलोगों को परेशान करने पर आमादा हो गई है। प्रदर्शनकारी शिक्षाकर्मियों ने विभाग के निर्णय से अवगत कराते हुए कहा कि प्रथम चरण में हमलोगों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया है। अब 7 जनवरी 2019 को जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल सह कुलाधिपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सभी अनुदान प्रस्वीकृति प्राप्त कॉलेजों में ताला जड़कर सरकार के दमनात्मक नीति का विरोध करेंगे। उन्होंने आगामी 22 जनवरी 2019 को राजभवन मार्च कर राजभवन में धरना दिया जाएगा।
आदर्श डिग्री महाविद्यालय कॉलेज बाजपुर के प्राचार्य उपेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार शिक्षकों को अनुदान राशि से वंचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो सरासर अन्याय है, जब तक वेतन नहीं दिया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इन लोगों ने सरकार को कड़ी चुनौती में कहा कि आगामी चुनाव में सरकार को इस निर्णय का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
बैठक में प्रो. सत्येंद्र यादव, प्रो. ललन कुमार, प्रो. अनंत कुमार, प्रो. धीरेंद्र कुमार, प्रो. योगेंद्र यादव उर्फ तूफानी, प्रो. भूमिया प्रसाद यादव, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. जवाहर मंडल, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. देवेंद्र कुमार, प्रो.  अर्जुन यादव, प्रो.  मनोज  सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School