चौसा/मधेपुरा/बिहार : इन दिनों मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत फुलौत ओपी सुर्ख़ियों में है । कुछ दिन पहले फुलौत ओपी अध्यक्ष के ऊपर केस करने के नाम पर वसूली का मामला प्रकाश में आया था जिसको मधेपुरा पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए आरोपी पदाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया वहीँ एक को सस्पेंड कर दिया गया था।
अभी यह मामला लोगों के जेहन से उतरा भी नहीं कि एक बार फिर से फुलौत ओपी सुर्ख़ियों में आ गया। मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों द्वारा फुलौत ओपी पर पथराव किया गया है, गांव के ही कुछ लोगो द्वारा पथराव कर दरोगा सहित कई पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस बलो के हथियार भी छीनने का प्रयास किया गया है। हालांकि पुलिस ने पथराव के बाद हथियार छीनने के लिए ओपी में जबरन दाखिल हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला : बताया गया कि अहले सुबह फुलौत ओपी के पास ही एक पक्ष- सुरेश पंडित, गिरधर पंडित, विकास पंडित से दूसरे पक्ष के गजेन महतो, मनीष महतो, अमर महतो महंथी महतो के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट होने लगी । इसी दौरान एक पक्ष से कुछ लोग मारपीट की घटना से बचने के लिए ओपी में जाकर छिप गये। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग लाठी, लोहो की रड के साथ ओपी में घुसने लगे और जब पुलिस ने रोका तो ओपी पर ही पत्थर चलाना शुरू कर दिया। पुलिस ने जब उन लोगो को पथराव करने से रोकना चाहा तो वे लोग पुलिस के साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिए। इस घटना की जानकारी उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को फुलौत ओपी अध्यक्ष के द्वारा दिया गया तो चौसा, पुरैनी और आलमनगर थाना से विशेष दस्ता को फुलौत भेजा गया और हालात को काबू में किया गया।
हालांकि की पथराव की घटना में किसी भी पुलिस अधिकारियो के घायल या चोटिल होने की सूचना नही है। लेकिन घटना के दौरान ओपी में कार्यरत कुछ शस्त्र बलो के हथियार को भी छीनने का प्रयास किया। ओपी अध्यक्ष धनेश्वर मंडल ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट की घटना हुई थी। जिसमे एक पक्ष के लोग बचने के लिए ओपी पर आ गये थे। मारपीट की घटना को रोकने पर उन लोगो ने पुलिस बलो के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए हथियार भी छीनने का प्रयास किया है। उन्होंने बाताया कि इस मामले में चौसा थाना में आधा दर्जन नामजद और लगभग चालीस अज्ञात लोगो पर केस दर्ज किया गया है। जिसमे चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, गिरफ्तार आरोपी में बिहारीगंज के गजेन महतो, फुलौत के अंजय महतो, मंगल महतो, साजन महतो शामिल है।