मधेपुरा : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ द्वारा शोक सभा का आयोजन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित वेदव्यास महाविद्यालय में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ द्वारा चंदन कुमार के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में उपस्थित कर्मियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

 मौके पर उपस्थित बेएसा संघ के जिलाध्यक्ष प्रणव प्रकाश ने बताया कि चंदन कुमार पंचायती राज विभाग के प्रखंड कार्यालय बिहारीगंज में कार्यपालक सहायक के पद पर कार्यरत थे। 26 दिसंबर को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई. जिन्हें डॉक्टर की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबा हुआ था, वही इलाज के दौरान अचानक एक जनवरी की रात्रि उनका निधन हो गया। जिसका अंतिम संस्कार सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव लक्ष्मीपुर में किया गया। उनके डेढ़ वर्षीय पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। उन्होंने कहा कि चंदन कुमार के असमायिक निधन पर जिले भर के कर्मचारियों में शोक व्याप्त है। उनके परिवार एवं बच्चे को इस दुख की घड़ी में कठिनाइयों से लड़ने की हिम्मत ईश्वर उन्हें प्रदान करें। संघ प्रतिनिधि द्वारा शोक सभा के पश्चात उपस्थित सभी कार्यपालक सहायकों के साथ बैठक कर इस विकट परिस्थिति में चंदन के परिवार एवं उनके बच्चे के लिए आर्थिक मदद करने का भी निर्णय लिया गया तथा अनुग्रह अनुदान राशि के लिए जिला पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर यथाशीघ्र उनके परिजनों को उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया।

मौके पर जिला अध्यक्ष सहित जिला कोर कमेटी के सदस्य एवं सैकड़ों कर्मी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School