मधेपुरा : नव वर्ष के आगाज पर वॉलीबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन  

Sark International School
Spread the news

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : नव वर्ष के आगाज पर युवा शक्ति कमिटी के सदस्य मिथिलेश कुमार के निधन पर मध्य विद्यालय मधुबन के मैदान पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता मैच का आयोजन कर युवा शक्ति कमिटि के सभी सदस्यों ने विनम्र श्रद्धांजलि दिया गया। इस दौरान युवा शक्ति कमेटी के सभी सदस्य व सभी टीम के खिलाड़ी एवं ग्रामीणों ने 2 मिनट का मौन धारण कर मिथिलेश कुमार के तेलिय चित्र पर पुष्प अर्पित कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।

वॉलीबॉल मैच प्रतियोगिता में उदाकिशुनगंज से प्रशासन की टीम, बिहारीगंज की टीम, सरौनी कला का टीम और मधुबन पंचायत की टीम ने भाग लिया। पहला मैच उदाकिशुनगंज बनाम सरौनी के बीच खेला गया। जिसमें सरौनी की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में अपना जगह बनाया। दूसरा मैच बिहारीगंज बनाम मधुवन टीम के बीच खेला गया। जिसमें मधुवन की टीम जीत हासिल कर फाइनल में अपना जगह बनाया। तीसरा और अंतिम फाइनल मैच मधुबन टीम बनाम सरौनी कला टीम के बीच खेला गया। जिसमें सरौनी कला की टीम ने 2-1 से जीत हासिल किया। वॉलीबॉल मैच के आयोजन में सरौनी कला की टीम विजेता रही वहीं मधुबन की टीम उप विजेता रही। विजेता व उपविजेता टीम को मधुवन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रीतम कुमार मंडल द्वारा कप प्रदान किया गया।

इससे पूर्व वॉलीबॉल प्रतियोगिता मैच का विधिवत उद्घाटन मधुबन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रीतम कुमार मंडल ने फीता काटकर किया। उद्घाटन कर्ता श्री मंडल ने कहा कि खेल एक साधना है जरूरी है खेल को अपने जीवन में आत्मसाध करने की। खेल से आपसी भाइचारा, सामाजिक सोहार्द, सामाजिक समरसता और सामाजिक सद्भाव को बढावा मिलता है। खेल से लोगों में शारीरिक, मानसिक बौद्धिक, और अनुशासनिक वृद्धि होती है। खेल के आयोजन से एकता अखण्डता अक्षुण्ण बनी रहती है। उन्होंने कहा कि मिथिलेश कुमार जुझारू व कर्मठ सदस्य के रूप में युवा शक्ति कमिटी के तहत गांव में जन कल्याण कार्य में रुचि रखते थे। जिसके यादो में प्रतियोगिता मैच का आयोजन किया जाना सराहनीय है।

मैच में निर्णायक की भूमिका में सनोज सिंह एवं पियूष सिंह रहे वहीँ बॉलीबॉल प्रतियोगिता मैच के संयोजक सत्यनारायण पंडित व व्यवस्थापक के रूप में युवा शक्ति कमिटी के अध्यक्ष श्रवण जोशी, रूपेश कुमार, सौरभ कुमार, रूपक कुमार, अभिमन्यु कुमार, नवीन कुमार मेहता, अमित कुमार, प्रह्लाद कुमार, विकास कुमार, रोशन कुमार, राजीव कुमार, अरविंद कुमार, रूपा कुमार, प्रमोद कुमार, तूफानी कुमार आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School