सहरसा/ बिहार : दिनदहाड़े घर के बाहर युवक को अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को गंभीर अवस्था में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।
घटना सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल चौक के समीप दिनदहाड़े की है । जहां दो बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फ़रार होने में कामयाब रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के बाद घायल युवक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है लेकिन हालात काफी नाजुक है।
प्राप्त जानकारी अनुसार घायल युवक कैलाशपुरी वार्ड नं 34 में एक किराये के रूम में रह रहा था। फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। हालांकि घटना का कारण का खुलासा नही हो पाया है।लेकिन घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही निजी नर्सिंग पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई।
इस मामले में पुलिस से जब जानने की कोशिश की गई तो पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुये।