कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : नव वर्ष के मौके पर प्रखंड के बिशनपुर कोडलाही पंचायत स्थित जमुआहा गांव के खेदन बाबा महाराज स्थान के खेल मैदान पर सत्यजीत यादव उर्फ सीटू के सौजन्य से घोड़ा रेस प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
ज्ञात हो कि हर वर्ष घोड़ा रेस प्रतियोगिता में प्रखंड सहित आसपास के जिले के अलावा सुपौल, अररिया, पूर्णिया, सहरसा के विभिन्न क्षेत्रों से भी सैकड़ों की संख्या में घुड़सवार हिस्सा लेते है जो इस बार भी देखने को मिला। कोसी के इस इलाके में एक से बढ़कर एक घोड़े की टाप की आवाज सुनने के आदी लोगों को विभिन्न तरह के खेल के आ जाने के कारण और घोड़ों की क्रेज दिन प्रतिदिन कम होने के कारण लगभग घोड़ा रेस प्रतियोगिता देखना एक सपना सा होने लगा था। पिछले 4 सालों से सत्यजीत कुमार के सौजन्य से नव वर्ष पर एक बार फिर इस तरह के खेल आयोजित होने से घोड़ो के प्रति धीरे धीरे लोगों का आकर्षण बढ़ा है।
घोड़ा रेस प्रतियोगिता के दौरान ए, बी और सी तीन ग्रुपों में प्रतिभागियों को बांटा गया और सभी ग्रुप का अलग-अलग रेस करवाया गया। जिसमें ग्रूप ए में विशुनपुर कोडलाही पंचायत के कोहबारा निवासी जोगेश्वरी यादव का घौडा प्रथम स्थान पर रहा, जबकि कुमारखंड के बरकुरवा निवासी सुभाष यादव का घौडा दूसरे स्थान पर, टेंगराहा के अजय यादव का घौडा तीसरे स्थान पर रहा । इसी तरह ग्रूप बी में कुमारखंड के बरकुरवा निवासी महादेव यादव का घौडा प्रथम, कुमारखंड के गढिया निवासी बाबाजी यादव का घौडा द्वितीय और शंकरपुर प्रखंड के बरियाही निवासी राजन यादव का घौडा तीसरे स्थान पर रहा । ग्रूप सी के फाइनल मुकाबले में कुमारखंड प्रखंड के गढिया निवासी बाबाजी यादव का घौडा प्रथम , शंकरपुर प्रखंड के बरियाही निवासी ललटू यादव का घौडा दूसरे स्थान पर, वहीं कुमारखंड प्रखंड के बरकुरवा निवासी बेचन यादव का घौडा तीसरे स्थान पर रहा ।
घोड़ा रेस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुरेंद्र प्रसाद भूपेंद्र प्रसाद यादव, अब्दुल कलाम आजाद, मन्नू सिंह, देवकृष्ण बाबा, ललन बाबू और राज किशोर यादव शामिल थे। प्रतियोगिता समाप्ति के बाद निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा तीनों ग्रुप में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करनेे वाले घोड़ सवारों को पुरस्कृत किया गया। वहीँ आयोजन समिति के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी घुडसवारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर पूर्व मुखिया प्रदीप यादव, पूर्व मुखिया सतेंद्र यादव, बेबी यादव, पूर्व मुखिया विजय यादव सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।