सहरसा/बिहार : सहरसा जिले के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र में भारी मात्रा में विदेशी शराब सोमवार की रात गश्ती के दोरान पकड़ाया गया हैं। जानकारी अनुसार बनमा ईटहरी थाना प्रभारी प्रभास कुमार रात्री करीब 10:30 बजे अपने पुलिस बल के साथ गश्ती पर निकले थे । इसी दौरान पहले साल के पहले दिन बिहार के सहरसा जिले के बनमा इटहरी थाना को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है ।
गश्ती के दौरान मुरली तीन मुहा के पास गाड़ी नम्बर बीआर 26 एफ 1523 पिकअप गाड़ी में धान का खाली बोरा के नीचे विदेशी शराब लेकर करवा मौड से बख्तियार पुर थाना क्षेत्र के शराब कारोबारी बन्टी यादव के घर भटपुरा जा रहा था । इसी क्रम में ड्राइवर विकास कुमार शर्मा पिता कृष्ण देव शर्मा रसलपुर निवासी को गाड़ी सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीँ साथ ही शराब कारोबारी बन्टी यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।
इस बाबत सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमारी ने बताया कि बनमा ईटहरी पुलिस बल के साथ गस्ती कर रहे थे । शक के आधार पर पिक अप गाड़ी को रोका गया । तलाशी के दौरान पिक अप गाड़ी में सुती बोरा के निचे रखे विदेशी शराब 375 एम एल का 35 कार्टून ,180 एम एल का 20 कार्टून ,750 एम एल का 16 कार्टून (रोयल एस्टेज), 75 बोतल इम्म प्रेरियर IB ब्लू कुल 1992 पीस बोतल शराब बरामद किया गया ।
यह शराब कारोबारी नए साल के अवसर पर यहाँ शराब कारोबारी के पास देने जा रहा था । बनमा ईटहरी ओपी अध्यक्ष प्रभारी प्रभास कुमार ने बताया कि कांड संख्या 119 /2019 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायालय भेजा जा रहा है ।
मौके पर सिमरीबख्तियारपुर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार, बनमा थाना प्रभारी प्रभाष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे ।