मधेपुरा : परमानपुर ओपी पुलिस ने देसी शराब और शराब बनाने का उपकरण किया जब्त

Sark International School
Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़मधेपुरा/बिहार :  परमानपुर ओ पी क्षेत्र के चरैया गांव के करियाघाट के सामने सिकंदर यादव के बस बिट्टी एवं छहर बहियार अस्तित्व लल्लन यादव के बस बिट्टी में छापेमारी कर पुलिस ने लगभग 44लीटर देसी शराब बरामद किया और शराब तैयार करने वाले उपकरणों को जब्त कर लिया। पुलिस की इस छापेमारी के दौरान कारोबारी फरार हो गए।                                        जानकारी के अनुसार परमानपुर ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई जयदीप सिंह, संजय सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी ने गुप्त सूचना के आधार पर चरैया गांव के करिया घाट व छहर बहियार में छापेमारी कर 44लीटर देसी शराब बरामद की। महुआ शराब बनाने के उपकरण जप्त किया लेकिन छापेमारी के दौरान शराब धंधे बाज फरार हो गया

जानकारी के अनुसार करिया घाट व छहर बहियार में शराब के धंधे बाजो द्वारा काफी दिनों से अवैध कारोबार किया जा रहा था जिसके अड्डों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया । जनहित में इस कार्रवाई को ग्रामीणों ने सराहना की है, वहीं थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 30 ए 30सी के अंतर्गत अभियुक्त बेचन यादव, लल्लन यादव, राधे यादव, संदीप यादव, रमन यादव सभी मौकन वार्ड नंबर 11 थाना बिहरा, जिला सहरसा के विरोध प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं।

वही घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरहा चौक पर गुप्त सूचना के अनुसार घैलाढ़ थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने राजेश सादा के होटल में छापामारी कर 15 पोज 200ml झारखंड के निर्मित देसी शराब जप्त कर राजेश सदा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


Spread the news
Sark International School