दरभंगा : धूमधाम से मनाया गया दरभंगा स्थापना दिवस, मंत्री ने भी किया सड़क जाम की समस्या की चिंता

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दरभंगा जिला का 145वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने समारोह का उद्घाटन करने के पश्चात कहा कि जिले को अग्रणी बनाने में यहां के मेहनतकश लोगों का बड़ा हाथ रहा है। उन्होंने कहा कि न्याय के साथ सबका विकास को लेकर बिहार सरकार तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को खेत तक बिजली पहुंचाने का काम कर रही है। दरभंगा में अभी भी जाम की समस्याएं उत्पन्न हैं। ऐसे में कुछ जगहों को चिंहित कर प्रतिनियुक्त की जाय, तो जाम की समस्या कम हो सकती है।

वहीं इस मौके पर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि जिले की आबादी कई गुणा बढ़ गई है और सड़कों- नालों की चौड़ाई नहीं बढ़ी है। उन्होंने एलईडी प्रोग्राम के तहत 14 हजार बल्ब में से 7 हजार बल्ब लगाये जा चुके हैं। वहीं भूगर्भीय नाला के तहत नगर विकास के द्वारा 5.25 करोड़ रूपये और नाले के निर्माण के लिए 44 करोड़ रूपये की स्वीकृति हो चुकी है। इस मौके पर विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि पुराने शहर में नाला नहर की तरह था, लेकिन अब सिकुड़ गया है। जिसकी वजह से जिले में जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।

स्वागत भाषण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने विगत एक वर्षों में जिले में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि अगले वितीय वर्ष में रेलवे गुमती पर 7 ओवरब्रिज का निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

इस दौरान सांस्कृति कार्यक्रम, मैराथन दौड़, कवि सम्मेलन आदि का आयोजन किया गया। संचालन वरीय उपसमाहर्ता वसीम अहमद ने किया।

इस मौके पर जिला परिषद् अध्यक्ष गीता देवी, डीडीसी कारी प्रसाद महतो, एडीएम मो.मोबीन अली अंसारी सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School